वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन। महिला उधमी कि चुनौतियों पर हुई चर्चा।

मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय संगोष्ठि का आयोजन

मुजफ्फरपुर : 

विश्व विद्यालय वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग में दिनांक 08-09 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय संगोष्ठि का आयोजन किया जायेगा। विभागाध्यक्ष एवं निर्देशक सह आयोजन सचिव प्रो० (डा.) सैयद आले मुजतबा ने बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठि का विषय महिला उधमी संभावना एवं चुनौतियों पर आधारित हैं। इस राष्ट्रीय संगोष्ठि में प्रो० शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, माननीय कुलपति, बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर विश्वविद्यालय, मुख्य संरक्षक है तथा मुख्य वक्ता के रूप में प्रो० एन. के झा, पटना विश्वविद्यालय के विख्यात शिक्षाविध हैं। इस संगोष्ठि में महिला उधमीयों भी भाग लेंगी। आज इस सन्दर्भ मे आयोजित बैठक में विभाग के वरीय शिक्षक एवं पूर्व संकायाध्यक्ष प्र० (डॉ.) रवि कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विनोद बैठा, प्रो रत्नाकर राणा, डा. परमानन्द लाल, डा गोविन्द कुमार जालान, श्री सुभाष कुमार, डॉ. अनिता कुमारी एवं छात्र चंदन यादव, कन्हैया कुमार, महिपाल प्रियदर्थी, गौतम कुमार, इत्यादि उपस्थित थे।