![]() |
मुजफ्फरपुर कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न। |
मुजफ्फरपुर : जनगणना को रोक लगाने के लिए दायर याचिका को पटना उच्च न्यायालय के द्वारा खारिज करने पर जिला कार्यालय जुरन छपरा में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जश्न मनाया।
राजद राष्ट्रीय छात्र जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि "हमारी सरकार जाति आधारित गणना /सर्वे कराकर प्रमाणिक, विश्वसनीय और वैज्ञानिक आंकड़े प्राप्त कर के सभी जाति धर्म के लोगों का मदद करना चाहती है । हमारी सरकार जातीय गणना कराकर आर्थिक न्याय की दिशा में बहुत बड़ा क्रांतिकारी कार्य करना चाहती है परंतु ओबीसी प्रधानमंत्री होने का झूठा दंभ भरने वाली केंद्र की सरकार जातीय गणना नहीं कराना चाहती है रोक हटने पर उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने पर ओबीसी विरोधी भाजपा के नेताओं को पेट में दर्द हो रही है 2024 के लोकसभा चुनाव में हमारी सरकार आने पर पूरे देश में जातीय जनगणना करा कर एक क्रांतिकारी फैसला लेगी।"
बरहाल इस मौके पर जिला प्रधान महासचिव सुधीर यादव, वसीम अहमद मुन्ना लखींद्र कुमार राय ,अभिमन्यु यादव,छात्र राजद प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ,विकास यादव, जितेंद्र किशोर,हैदर निजामी, मोहम्मद मासूम, राहुल यादव ,विकास साहनी ,वसीम खान और रणधीर यादव आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।