पूर्व महापौर समीर कुमार हत्याकांड में पुलिसकर्मियों ने की गोविंद और मंटू शर्मा की मदद।



मुजफ्फरपुर :
नगर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए मंटू शर्मा और गोविंद से सीआईडी की टीम द्वारा पूछताछ में कई तथ्य सामने आए हैं।

दोनों ही अपराधियों ने कई पुलिसकर्मियों से संपर्क में रहने की बात स्वीकार की है। पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड के समय 4 पुलिसकर्मियों ने गोविंद को बताया था कि उनकी सेटिंग कर दी गई है। जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया। गोविंद का कहना है कि चारों पुलिसकर्मियों का जिले से ट्रांसफर हो चुका है।

बात यहीं नहीं थमती हैं, हाल ही में मुजफ्फरपुर शहर के सबसे चर्चित भारत जलपान वाली जमीन पर कब्जे को लेकर भी पुलिसकर्मियों ने ही लगभग सारी मैनेजमेंट की थी। इसके बाद ही रातों-रात जेसीबी से भवन को गिराया गया था।

हालांकि आशुतोष शाही की हत्या में राजनीतिक पहुंच वाले व्यक्ति से संबंध के विषय में मंटू शर्मा और गोविंद ने अभी तक कुछ भी नहीं बताया है।

वही आशुतोष शाही की हत्या में अलग-अलग जिलों से शूटर मंगाया गया था। सीआईडी ने बताया है कि उन शूटरो की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।