मुजफ्फरपुर : जिला के सादर थाना क्षेत्र के खबड़ा गांव से यह खबर आ रही हैं। बीते दिन गाड़ी पर सवार 3 युवकों ने 17 वर्षीय बच्ची को उसके घर से अग़वा करने का प्रयास किया। तीनों युवक उस बच्ची को जबरन गाडी में बैठाने का प्रयास कर रहे थे। पर बच्ची और परिजनों ने जब अपहरण का प्रयास कर रहे थे तो युवकों का विरोध किया। तो तीनों युवको ने बच्ची को चाकू मार दिया। इसमें बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गई। अग्रिम इलाज के लिए बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बताया जा रहा है कि बच्चे की हालत गंभीर है।
मामला की गंभीरता को आप इस बात से समझ सकते हैं; जब तीनों युवक बच्ची के अपहरण का प्रयास कर रहे थे। तब आसपास के लोग उस वक्त परिजन बच्चों की मदद के लिए भी नहीं पहुंच पाए। बताया जा रहा है कि आरोपियों के दबंग होने के कारण कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आना चाह रहा है।
वही इस संबंध में बच्ची ने सदर थाने में तीन युवकों को नामजद किया है। तीनों युवक भी कपड़ा इलाके की रहने वाले हैं। सदर थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि इसके पीछे कई विवाद भी सामने आ रहे हैं, जिसकी छानबीन की जा रही है। वहीं बच्ची का कहना है कि गलत नियत से उसके अपहरण का प्रयास किया जा रहा था।