प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड में गोविंद और मंटू की गिरफ्तारी : सूत्र

 बिहार एसटीएफ की टीम ने गोविंद और मंटू शर्मा को किया गिरफ्तार 

मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड में प्रशासन को एक बड़ी सफलता मिलने की खबर आ रही है। बिहार दस्तक को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार हत्याकांड के साजिशकर्ता मंटू शर्मा और गोविन्द को बिहार एसटीएफ की टीम ने रामेश्वरम के बीच के पास से गिरफ्तार किया है।

हालांकि बिहार दस्तक के संवादाता लोकेश पुष्कर ने इस संदर्भ में मुजफ्फरपुर टाउन डीएसपी से बातचीत करने की कोशिश की; परंतु डीएसपी (टाउन) ने अभी किसी  प्रकार के अन्य गिरफ्तारी की कोई पुष्टि नहीं की है। ज्ञात हो कि हत्याकांड मामले में मंटू शर्मा, गोविंद कुमार, धनंजय ओंकार, विक्रांत कुमार उर्फ बिक्कु शुक्ला, सैयद कासिम हुसैन उर्फ डॉलर अधिवक्ता और वार्ड नंबर 44 के पूर्व पार्षद शेरू अहमद को प्रशासन के द्वारा आरोपी बनाया गया है। इस मामले में अब तक विक्रांत कुमार उर्फ बिक्कू शुक्ला, सैयद कासिम हुसैन उर्फ़ 'डॉलर' और शेरू आमद को प्रशासन ने गिरफ्तार किया था।

हालांकि बिहार दस्तक को अबतक मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में हत्याकांड की घटना को अंजाम देने के बाद मंटू शर्मा और गोविंद दिल्ली चले गए थे। और वहां से भी मुंबई गए और फिर वहां से भी चेन्नई पहुंचे। बिहार एसटीएफ की टीम इस घटना के बाद लगातार लोकेशन ट्रेस कर रही थी, लेकिन दोनों बार बार अपना लोकेशन और सिम कार्ड बदल रहे थे।

परंतु प्रशासन को बड़ी सफलता हासिल हुई है बुधवार की शाम पुख्ता सुराग के साथ दोनों को बिहार एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया हैं। दोनों को आज ट्रांजिट रिमांड पर लेकर एसटीएफ की टीम मुजफ्फरपुर ले आएगी।

हालांकि प्रशासन की तरफ से इस संदर्भ में अभी तक किसी प्रकार की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बिहार दस्तक को भी यह खबर सूत्रों के हवाले से मिली है; जिसकी अधिकारी पुष्टि बिहार दस्तक नहीं करता है।