विधानसभा के बाहर से भाजपा विधायक को बंदूक की नोख पर किया अगवा, किडनैपर ने मांगी 2 करोड़ की रंगदारी।

 


पटना : नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। उनके पुराने सहयोगी संजय सारंगपुरी के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल होने के बाद वह लगातार चर्चा का विषय बनी हुई थी।

यह भी पढ़े : भाजपा विधायक रश्मि वर्मा की आपत्तिजनक तस्वीर हुई वायरल

वही बीते दिन भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने मोतिहारी नगर थाना में संजय सारंगपूरी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया है। विधायक ने कहा कि वह जब पटना विधान सभा से बाहर निकलीं तो संजय सारंगपुरी ने अपनी गाड़ी में बैठा लिया। विधायक ने कहा कि पहले से संजय सारंगपुरी से जान-पहचान था तो वह गाड़ी में बैठ गईं। इसके बाद संजय जबरन अपने घर मोतिहारी लेकर आ गया।

संजय सारंगपुरी पर आरोप लगाते हुए कहा गाड़ी में उसने दो करोड़ रुपये की मांग की। बीच उनके परिवार के लोग खोजते हुए मोतिहारी पहुंच गए। संजय सारंगपुरी के परिवार के लोगों ने ही फायरिंग की। बीजेपी विधायक किसी तरह वहां से जान बचाकर नगर थाने पहुंचीं। विधायक ने संजय सारंगपुरी और उसके परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। बता दें कि रश्मि वर्मा के साथ संजय सारंगपुरी के साथ आपत्तिजनक फोटो वायरल हुई है।

मोतिहारी सदर के एसडीपीओ राज ने कहा कि बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा की ओर से आवेदन मिला था और एफआईआर दर्ज कर ली गई है।