मुजफ्फरपुर में स्कूल जा रही छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर भाई की पिटाई।


मुजफ्फरपुर में इन दिनों वह लड़कियां सुरक्षित नहीं है, ऐसा क्या ना इसलिए भी गलत नहीं है क्योंकि लगातार बीते कुछ दिनों से मुजफ्फरपुर में लड़कियों को लेकर काफी कुछ मामले सामने आए हैं। बच्चियों का अपहरण हो रहा है, ऐसे कई वारदात है जिसमें गुमशुदा लड़कियों को अब तक प्रशासन बरामद नहीं कर पाई है।

वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरपुर के बेला थाना क्षेत्र के पास की एक घटना सामने आई है। जहां दसवीं की एक छात्रा साइकिल से अपने स्कूल जा रही थी उस दौरान उसके साथ कुछ लड़कों ने अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़खानी की। फिर आरोपित लड़कों ने बाइक से रास्ता रोककर साइकिल हैंडल पकड़ लड़की को गाली देने लगे, फिर लड़की को जबरन उनके साथ चलने को लेकर दबाव बनाने लगे।

वहीं छात्रा ने तमाम बातों को देखते हुए शोर मचाया जिसके बाद आरोपित वहां से भाग निकले। वह घटना की जानकारी मिलने पर छात्रा के भाई ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसकी पूरी तरीके से आरोपित युवकों ने पिटाई कर दी। जिस दौरान छात्रा का भाई बुरी तरीके से जख्मी हो गया। अब इस पूरे वारदात को लेकर छात्रों ने बेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।


वही मुजफ्फरपुर में इस प्रकार की घटना आम हो गयी है, स्कूल-कॉलेज जा रही लड़कियों का रास्ता रोकना फिर उन्हें बरगला कर उनका अपहरण कर लेना। ऐसे कुछ मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। अभी पिछले सात माह पूर्व भी मुजफ्फरपुर की एमबीए की 1 छात्रा का मुजफ्फरपुर से कॉलेज जाने के दौरान अपहरण कर लिया गया था, जिसे आज तक प्रशासन बरामद नहीं कर पाई है।