ऑस्कर में मुजफ्फरपुर की बेटी फलक खान के फिल्म "चंपारण मटन" का जलवा

फ़िल्म चंपारण मटन को ऑस्कर की दौड़ में शामिल किया गया है। 

मुजफ्फरपुर : फ़िल्म चंपारण मटन को ऑस्कर की दौड़ में शामिल किया गया है। इस फिल्म में मुजफ्फरपुर की बेटी फलक खान ने अभिनय किया है। इस फिल्म ने अमेरिका, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की फिल्मों के साथ अकेले स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।

इस फिल्म को ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड 2023 के सेमीफाइनल राउंड के लिए चयन किया गया है। वही इस अवार्ड के लिए दुनिया भर के फिल्म प्रशिक्षण संस्थानों का चयन किया गया था।


फलक खान बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने टीवी सीरियल से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक में अपने अभिनय के बदौलत अपनी पहचान बनाई है। उनके द्वारा अभिनीत फिल्म चंपारण मटन का निर्देशन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे के रंजन कुमार की ओर से किया गया है। ऑस्कर अवार्ड के स्टूडेंट अकैडमी अवॉर्ड किस सेमीफाइनल में इसका 16 फिल्मों के साथ मुकाबला होने वाला है।

30 मिनट के फिल्म में अपने रिश्ते में ईमानदारी और किसी भी हाल में हार ना मानने के लिए प्रेरणा मिलती हैं। इस फिल्म की कहानी लॉकडाउन के बाद नौकरी छूट जाने वाले शख्स पर आधारित है, नौकरी छूटने के बाद वह गांव वापस लौटता है और पत्नी की इच्छा पूरी करने की कोशिश में जुट जाता है। किसी परिवार के इर्द-गिर्द इस फिल्म की कहानी घूमती रहती है इसके संवेदनशीलता लोगों को काफी पसंद आ रही है।

फलक खान मुजफ्फरपुर की निवासी है इनके माता और पिता दोनों ही प्रोफ़ेसर हैं। फलक का घर मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा इलाके में है। फलक के पिता डॉ एआर खान और मां  किश्वर अजीज खान दोनों एलएन मिश्रा मैनेजमेंट कॉलेज में प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। फलक के भाई फरहान खान एक बिजनेसमैन है।